कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- तरयासुजान, हिन्दुस्तान संवाद। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव दनियाडी़ में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे वृद्ध को ठोकर मार दी, जिससे वृद्ध का सिर फट गया और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव छपरा दलराय निवासी भिखारी मियां (65 वर्ष) सुबह अपने घर से सिसवा नाहर बाजार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सिसवा दिगर निवासी नागेन्द्र सोनी अपनी बाइक से दनियाडी़ होते हुए घर लौट रहे थे। दनियाडी़ गांव के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे भिखारी मियां को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया, जहां...