गोड्डा, मई 16 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर बोरियों मुख्य मार्ग के एयरटेल टावर के पास बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों ने सभी को इलाज हेतु समुदायइक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर साहनवाज ने जांच उपरांत घायल दिवाकर गुप्ता (डिम्पल) को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉ. शाहनवाज ने बताया कि बाइक चालक का पैर टूट गया है और सर पर चोट आई है। बाइक चालक की पहचान साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठीया निवासी कमल किशोर भगत उम्र 65 वर्ष के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया जाता है कि कमल किशोर भगत अपने हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 18 एच 6457 से पीरपैंती थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर अपने बेटी घर से बुधवार देर शाम को पंचकठीया अपना घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहा...