समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड राजद अध्यक्ष परमहंस राय को बाइक सवार ने बुधवार की संध्या राजा चौक पर ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। ज़ख़्मी अवस्था में उन्हें विद्यापतिनगर के सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। ज़ख़्मी ने बताया की वे चुनाव कार्य से छेत्र में काम कर रहे थे इसी बीच राजा चौक पर बाइक से उतरकर खाना खाने के लिए जा रहे थे तभी बुलेट बाइक से ठोकर मारकर ज़ख़्मी कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने बुलेट को जप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया की छानबीन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...