समस्तीपुर, मई 31 -- विद्यापतिनगर। थाना के मलकालीपुर गांव के निकट गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलकल्लीपुर गांव निवासी स्व. रामजी महतो के पुत्र दिलीप महतो (38) के रूप में हुई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर लाश के साथ विद्यापतिधाम- दलसिंहसराय मुख्य पथ को काली मंदिर के पास करीब पांच घंटे सड़क जाम कर विरोध जताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे दिलीप खाना खाकर घर से बाहर निकला था। सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर देख उसे दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने ...