मोतिहारी, मई 10 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट में बाइक की ठोकर से रमेश सहनी की मौत मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर रमेश सहनी की पत्नी बबिता देवी के बयान पर दर्ज हुई है। इसमें कहा है 5 अप्रैल को उसके पति रमेश महतो मधुबनीघाट बाजार से घर पैदल आ रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक के चालक ने लापरवाही से उसके पति को ठोकर मार दिया। आनन-फानन में ग्रामीणों व राहगिरों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकत्सिकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इलाज के लिए लाने के क्रम में मौत हो गई। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...