मोतिहारी, दिसम्बर 18 -- छौडादानो। छौड़ादानो मोतिहारी मेन रोड पर 11 दिसम्बर को हुई सड़क दुर्घटना में कुदरकट के गड़हल निवासी लखींद्र राम के मौत मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस को दिए आवेदन में मृतक के भाई हरेंद्र राम ने बताया कि वह और उसका भाई लखींद्र राम अपने पिता लोरिक राम की मौत के बाद मेहनत मजदूरी करके अपनी बूढ़ी मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों का भरण पोषण करता था। ग्यारह दिसम्बर को उसका भाई लखींद्र राम मजदूरी करने नारायण चौक गया था। संध्या करीबन 5:30 वे ज्यो ही मुख्य सड़‌क में गड़हल जाने के रास्ता के पास पहुंचे। तभी छौड़ादानो की ओर से मोतिहारी की ओर एक तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर लापरवाही से उसके भाई को जोरदार ठोकर मार दिया। भाई सड़‌क गिरकर बेहोश हो गया। जबकि बाइक चालक बाइक छोड़‌कर भाग गया। लोगों की मदद से उसे खैरवा प्राईव...