मुजफ्फरपुर, मई 27 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के देवरिया थाने के धरफरी गांव के सहनी टोला में मंगलवार शाम बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए पहले पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस के गांव निवासी महेंद्र सहनी की पत्नी उर्मिला देवी (60) और स्व. बिंदा राय की पत्नी रेशमा देवी (75) को बाइक सवार ने ठोकर मार दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने उनको सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर अंकित सिंह ने उर्मिला देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रेशमा को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उर्मिला की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और ग्रामीण रेशमा गांव से गुजरने वा...