हाजीपुर, नवम्बर 14 -- हाजीपुर/भगवानपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर पश्चिमी लेन में सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन पटेढा के समीप गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के ही पटेढा गांव निवासी मधुसूदन सिंह की करीब 40 वर्षीय पत्नी बेबी देवी थी। जबकि घायल युवक सराय थाना क्षेत्र के मझौ...