समस्तीपुर, जुलाई 4 -- शाहपुर पटोरी /मोहनपुर, हिटी। मोहनपुर में गुरुवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बुजुर्ग की पहचान गढ़ी मोहनपुर निवासी स्व. महावीर राम के पुत्र फागुनी राम (75) के रूप में की गई है। घायल युवकों में एक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे की चिकित्सा स्थानीय अस्पताल में हो रही है। हादसा गढ़ी मोहनपुर गांव स्थित निर्माणाधीन एनएच-122 बी महनार- मोहीउद्दीननगर मुख्य मार्ग पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पूर्व दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग लघुशंक...