बगहा, अक्टूबर 21 -- बगहा, निज प्रतिनिधि। खेत से लौट रहे किसान की मौत बाइक की ठोकर से हो गई। किसान नगर के बनकटवा निवासी विशंभर यादव था। वह सोमवार की दोपहर करीब 12 अपने खेत से लौट रहा था। इसी दौरान बगहा सेमरा मुख्य सड़क पर बोरवल पुल के पास बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पटखौली थानाध्यक्ष हृदय नंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना में बाइक को जब्त कर लिया गया है। उसपर सवार की पहचान कर ली गई है। मामले में परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद ट्रैफिक थाने में मामला दर्ज कर मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। इधर, सोमवार को 60 वर्ष...