अररिया, अक्टूबर 12 -- परवाहा पंचायत के बाबा चौक के समीप हुआ हादसा फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के परवाहा-छातापुर मुख्य सड़क मार्ग के घिवाहा स्थित बाबा चौक के समीप शुक्रवार देर शाम बाइक की ठोकर लगने से दादा के साथ मेला देखकर लौट रही एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि घटना में बाईक सवार दो युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के संबंध में पीड़ित व गड़गामा घिवाहा निवासी अमरेश यादव ने बताया कि उनकी दो वर्षीया पुत्री अपने दादा, के साथ गडगामा मेला देखकर घर घिवाहा लौट रही थी। इसी दौरान बाबा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक की जोरदार टक्कर लगने से बच्ची की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दो युवक भी घायल हो गये। वही घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। फारबिसगंज थानाध्यक्ष रा...