बगहा, जुलाई 1 -- मझौलिया। बेतिया मोतिहारी पथ पर पिपरा चौक के समीप बाइक की ठोकर लगने से साइकल सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना सोमवार की दोपहर की है जब दोनों छात्राए टिफिन में स्कूल से एक साइकल पर सवार होकर घर जा रही थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी दोनों छात्रा सहित बाइक चालक को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। जहां स्थिति गंभीर होने पर पिपरा चौक निवासी सुमन मुखिया की पुत्री रीमा कुमारी (14) को चिकत्सिकों ने पटना रेफर कर दिया । वही दूसरी छात्रा पिपरा चौक निवासी तेरस मुखिया की पुत्री मनीषा कुमारी (14) तथा बाइक चालक का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...