बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार बाइक की ठोकर लगने से सड़क पर पैदल चल रहे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बुधवार की रात बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 मुख्य सड़क पर बरियारपुर पश्चिमी गांव में हुई। घायल हुए युवकों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं.एक निवासी गंगा प्रसाद साह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा इसी गांव के दिलीप कुमार साह के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई। जबकि, जख्मी बाइक सवार की पहचान बाड़ा पंचायत के वार्ड नं. 2 निवासी जितेंद्र दास के पुत्र अमर कुमार तथा दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड नं 2 निवासी राज कुमार साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई। घ...