सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- पुपरी। पुपरी मधुबनी स्टेट हाइवे पर बाइक के ठोकर से एक महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि पास खड़े दूसरे व्यक्ति को भी चोटें आईं हैं। जख्मी महिला वररी गांव के गुलाब चौधरी की पत्नी विभा कुमारी को इलाज के लिए एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। डॉ अपूर्व अग्रवाल के द्वारा जख्मी महिला विभा कुमारी को उपचार के बाद सिटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार झझिहट चौक के समीप विभा कुमारी पति पत्नी अपने दुकान के समीप खड़े थे। उसी समय पूरब की ओर जा रहे व्यक्ति के बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिस वजह से महिला को ठोकर लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...