दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। मनिगाछी थाना क्षेत्र के राजे टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत हो गई है। गत 20 नवंबर को दैयभत कट के पास बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दी थी। गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 21 नवंबर को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। पटना ले जाने के दौरान उन्होंने हाजीपुर में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी राम कुमार महतो की पत्नी विमला देवी (48) के रूप में की गई है। मृतका के पुत्र कुसुम लाल महतो ने बताया कि उनकी मां सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। सड़क हादसे में जख्मी महिला की हुई मौत दरभंगा। मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के खुटौना में गत 19 नवंबर को बाइक ...