मोतिहारी, मार्च 1 -- तुरकौलिया। बैरिया बाजार के समीप गुरुवार को बाइक की ठोकर से जख्मी बच्ची की मौत इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में हो गयी। मृतक बच्ची शंकरसरैया फतेह टोला के दिलसेर आलम की सात वर्षीय पुत्री साजिया है। दिलसेर ने बताया कि गुरुवार की सुबह आठ बजे साजिया घर से बिस्कुट खरीदने गई थी। बिस्कुट खरीदकर सड़क पार करने के दौरान लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए आए सवार ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उनकी बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ठोकर मारने वाला बाइक सवार दोनों व्यक्ति अपनी अपाची बाइक छोड़कर फरार हो गये। साजिया को इलाज के लिए रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। थाना में आवेदन देकर बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...