मुजफ्फरपुर, मई 17 -- पारू। थाने के कमलपुरा गांव के पश्चिमी टोला में चार दिन पहले बाइक की ठोकर से जख्मी राजकुमार सहनी के पुत्र (13) अमरजीत कुमार की शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। उसका पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। अमरजीत कुमार को दो छोटी-छोटी बहन है। 14 मई को गांव में शादी थी। डीजे पर डांस करने के दौरान बाइक की ठोकर से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। परिजन पहले मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से पटना रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...