महाराजगंज, फरवरी 27 -- कोल्हुई। कोल्हुई थाना क्षेत्र जोगियाबारी चौकी के अन्तर्गत एकसड़वा में 8 फरवरी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने अर्चना (7) पुत्री नरेंद्र विश्वकर्मा निवासी सपही थाना लोटन को ठोकर मार फरार हो गया। आनन-फानन में बच्ची के मामा चन्दन विश्वकर्मा व स्थानीय लोगों ने उसे लक्ष्मीपुर सीएचसी पहुचाया, जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जोगियाबारी चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...