सुपौल, दिसम्बर 7 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर थाना क्षेत्र के चौहाटा गांव के समीप तेज गति से जा रही एक बाइक चालक ने पैदल रहे एक मजदूरों को पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी। घटना के बाद मजदूर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर को ग्रामीणों ने किशनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की इलाज कर घायल मजदूर की गंभीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। इसी दौरान इलाज के लिए ले जा रहे मजदूर की रास्ते में मौत हो गई। बताया जाता है कि किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड पांच सोहागपुर निवासी उमेश ठाकुर 55 वर्ष गुरुवार की शाम लगभग सात बजे घर से पैदल चौहाटा गांव कीर्तन भजन में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी दौरान किशनपुर से सुपौल की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ब...