गोरखपुर, जुलाई 14 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत में शनिवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक ने अधेड़ को ठोकर मार दी। वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजन उसे संतकबीरनगर जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के भीटी रावत निवासी श्रीप्रकाश उर्फ बिग्गड़ (58) भीटी रावत हरपुर बुदहट मार्ग पर एक नया मकान बनवा रहे हैं। जहां निर्माण सामग्री की देखभाल के लिए रात में सोते हैं। शनिवार की रात मकान के सामने भीटी रावत के तरफ से हरपुर की तरफ तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजन उन्हें संतकबीरनगर जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम क...