महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर हरपुर तिवारी चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार की शाम एक बाइक सवार ने सड़क किनारे जा रहे अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. फुरकान ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक अर्धविक्षिप्त प्रतीत हो रहा है और उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...