हरदोई, जून 21 -- हरदोई। हरपालपुर से सवायजपुर जाने वाली रोड पर सहिजना गांव के पास सड़क के किनारे खड़े किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार मौके से भाग निकला। सांडी थानाक्षेत्र के मुरौलीग्वाल निवासी 42 वर्षीय रामबेटा अविवाहित था। खेती किसानी करता था। बुधवार को बहन मुन्नी देवी पत्नी रामबाबू के घर सवाजपुर के सहिजना गांव साइकिल से गया था। शुक्रवार की शाम को रामबेटा सहिजना गांव के बाहर सड़क के किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे रामबेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। उसे घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने ...