कौशाम्बी, जुलाई 26 -- पिपरी थाने के चलौली गांव निवासी कमलेश सिंह किसान है। गुरुवार शाम उसका बेटा मयंकराज सिंह बाइक से अपने साथी हनी के साथ तिल्हापुर मोड़ बाजार जा रहा था। लालापुर गांव के समीप उसकी बाइक खराब हो गई। वह बाइक के साथ सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान चायल की तरफ से आ रही बेकाबू बाइक ने उसको टक्कर मार दिया। हादसे में युवक का बायां पैर टूट गया। हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पाकर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...