आगरा, जुलाई 9 -- गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर स्थित स्कूल के बाहर खड़े भाई बहन को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट में राजरानी पत्नी रमेश निवासी बाजनगर गंजडुंडवारा ने बताया है कि उसकी बेटी लाली पत्नी पतरोल निवासी गनेशपुर के बच्चे अनूप व स्वीटी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। गत मंगलवार को अनूप व स्वीटी स्कूल के गेट पर खड़े थे, तभी अज्ञात बाइक सवार उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। दुर्घटना में दोनों बच्चों को गंभीर चोट आईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...