एटा, सितम्बर 18 -- सकीट रोड पर कार ने पहले बाइक में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर बाइक स्कूटी से भिड़ गई। स्कूटी सवार महिला की नीचे गिरकर मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला बापूनगर निवासी सत्यवती देवी (55) पत्नी जयसिंह गुरुवार को बेटे अनिल के साथ स्कूटी से किसी काम से सकीट गई थी। दोपहर में घर लौट रही थी। सकीट रोड पर पहुंची वही पर पीछे से आ रही कार ने पहले बाइक में टक्कर मार दी। बाइक स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी पर बैठी महिला नीचे गिरकर घायल हो गई। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पीआई के माध्यम से नगर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में दो लो...