प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपती की स्कूटी में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पीड़ित ने कीडगंज थाने में बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आदर्श नगर भावापुर निवासी विपिन गुप्ता ने कीडगंज पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम उनके भाई सचिन गुप्ता व उनकी पत्नी स्वाति स्कूटी से मनकामेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं। आरोप है की बोट क्लब वाली रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के चलते विपिन का दाहिना पैर टूट गया जबकि स्वाति को गंभीर चोट आई है। दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना स्थल पर ही बाइक छोड़ युवक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...