फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- फर्रुखाबाद। बाइक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नवाबगंज नगर के मोहल्ला सिरमौर निवासी ईश्वर दयाल सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह गुड़गांव जाने के लिए बस का टिकट बनवाने स्कूटी से नवाबगंज आ रहे थे। नवाबगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर हमीरापुर जाने वाले मोड़ पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईश्वर दयाल दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस चालक राजीव और ईएमटी रजनीश मौके पर पहुंचे और घायल ईश्वर दयाल को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर गौरव राजपूत ने ईश्वर दयाल का प्राथम...