गंगापार, अक्टूबर 8 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना बहरिया क्षेत्र के सारीपट्टी गांव निवासिनी सोनी यादव पुत्री लालजी यादव एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। बुधवार शाम को वह स्कूल से घर जा रही थीं। शाम चार बजे के करीब वह बहरिया नए चौराहे से 100 मीटर आगे करनाईपुर रोड पर पहुंचीं ही थीं कि दाहिने तरफ लिंक रोड से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर निकले और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में सोनी यादव को गम्भीर चोटें आई हैं। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौका पाकर बाइक सवार लोग फरार हो गए। घटना की लिखित सूचना बहरिया थाने में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...