कन्नौज, नवम्बर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली निवासी युवक की मौत हो गई। युवक अपने मिनी ट्रक से लखनऊ जा रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।दिल्ली के हमीदपुर गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने तालग्राम पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका साला अंकुर (28) पुत्र स्व. प्रीतम सिंह सोमवार सुबह मिनी ट्रक लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ जा रहा था। जब वह एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 168 के पास पहुंचा। तभी मिनी ट्रक में तकनीकी खराबी आने पर उसने वाहन साइड में खड़ा करके देख रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाह...