उन्नाव, नवम्बर 3 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंशीगंज अजगैन संपर्क मार्ग स्थित बीरुगढ़ी गांव के पास सोमवार रात अनियंत्रित बाइक ने सामने से आ रहे साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत और बाइक सवार घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। रसूलाबाद कस्बा के रहने वाले 65 वर्षीय शिवराज पुत्र स्व. रमई खेती किसानी करता था। सोमवार साइकिल से राजाबाग की साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेच कर देर रात घर लौट रहा था। इसी बीच बीरुगढी गांव के पास तेज गति से बाइक चला कर आ रहा रोहित पुत्र भिम्मा निवासी मुस्तफाबाद हसनगंज की बाइक से साइकिल की आमने सामने भिडंत में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित घायल हो गया। घायल को जिला...