हाथरस, जून 10 -- - यहां पर डॉक्टर ने उनको किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा - हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार व गांव के लोगों की अस्पताल में लगी भीड़ हाथरस। सासनी कोतवाली चौराहे के निकट बाइक सवार ने साइकिल सवार रिटायर शिक्षक में टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिजनों शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात पुलिस से कही। कोतवाली सासनी के जलेसर रोड स्थित गांव भोजगढ़ी निवासी 65 वर्षीय अर्जुनदेव पुत्र पन्नी लाल रिटायर शिक्षक थे। सोमवार की दोपहर को वह साइकिल पर सवार हो सासनी के कोतवाली चौराहा को पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक ने साइकि...