सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- लोटन। लोटन क्षेत्र के एसएसबी कैंप के पास रविवार को बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। इसमें साइकिल सवार मां-बेटा घायल हो गए। उनका ठोठरी में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अयोध्या (14) पुत्र विजय निवासी करमैनी अपनी मां सावित्री (35)को साइकिल पर बैठाकर ठोठरी किसी काम से जा रहा था। अभी वह एसएसबी कैंप के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसमें साइकिल सवार मां-बेटा घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार सरोज ने कहा कि मामला संज्ञान में है। तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...