उन्नाव, दिसम्बर 6 -- उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंडा चौधरीखेड़ा सफीपुर मार्ग पर शनिवार शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औरास थाना क्षेत्र के बारादेव तोंदा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय शिवराज यादव पुत्र दुर्गा शनिवार शाम फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के फकीरेखेड़ा गांव से अपने घर साइकिल से लौट रहे थे। जैसे ही वह आसीवन थाना क्षेत्र के मुंडा चौधरीखेड़ा सफीपुर मार्ग पर पहुंचे, उसी दौरान किसी अज्ञात बाइक सवार ने तेज गति से आते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिवराज सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके स...