प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के बारौं नगरहन कापुरवा निवासी 68 वर्षीय छेदीलाल प्रजापति स्थानीय बाजार में पान की दुकान चलाते थे। बुधवार को साप्ताहिक बाजार के दिन शाम साढ़े सात बजे दुकान बंदकर साइकिल से घर जा रहे थे। बाघराय ब्लॉक के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे एसओ श्रवण कुमार छेदीलाल को सीएचसी बाघराय ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छेदीलाल की पत्नी की 30 वर्ष से पहले ही मौत हो गई थी। बेटी मालती, लालती की रो-रोकर हालत बिगड़ गई। बेटी लालती अभी अविवाहित है। मृतक के दामाद प्रमोद कुमार प्रजापति ने बाइक चालक के विरूद्ध नामजद तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा ...