कन्नौज, फरवरी 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर प्रेमपुर के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कोचिंग पढऩे जा रहीं साइकिल सवार दो छात्राएं घायल हो गईं। हादसे में बाइक सवार भी चुटहिल हुआ है। घायल छात्राओं को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के रामखेड़ा गांव निवासी शिल्पी पुत्री राजेश गांव की सोनाक्षी पुत्री अमित के साथ साइकिल से कोचिंग पढऩे प्रेमपुर जा रही थी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं हादसे में बाइक सवार फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थानांतर्गत पंजू खिरिया गांव निवासी इनायत अली पुत्र फरजान अली भी घायल हो गए। तीनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...