पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी संजीव कुमार ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसके पिता रामपाल 18 नवंबर को रात आठ बजे उसके रिश्तेदार अजय पाल निवासी ग्राम बानगंज के घर से अपने गांव साइकिल से आ रहे थे। साइकिल पर पीछे श्यामू भी बैठा हुआ था। जैसे ही वह गांव के पास आए तभी बाइक चालक अर्जुन पुत्र रामपाल ने तेजी और लापरवाही से चलाकर उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह दोनों लोग घायल हो गए और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...