काशीपुर, अगस्त 11 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडा स्थित टोल प्लाजा के पास रविवार को बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक था और मूल रूप से बरेली यूपी का निवासी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, यूपी के गोगिलपुर मीरगंज थाना शीशगढ़ बरेली निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस के ट्रक चलाते थे। रविवार रात करीब 8 बजे वह ट्रक को कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर खड़ा कर वहीं पर खोखा लगाने वाले युवक की साइकिल लेकर दवाई लेने गए थे। इस दौरान टोल प्लाजा के पास एक बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। जबकि चालक बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सको...