रामपुर, फरवरी 23 -- बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया तथा इलाज को लेकर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई इंकार कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी रोशन लाल के अनुसार उसका बारह वर्षीय पुत्र अखिलेश नगर के एक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। बताया कि शुक्रवार की रात वह आठ बजे अखिलेश साइकिल से नगर किसी काम से आया हुआ था। साथ ही घर वापस लौटते समय गांव के पास धर्मकांटे के सामने उसकी साइकिल को तेज रफ्तार से एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस दौरान साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और किशोर के परिजन भी आ गए। बाद में घायल अवस्था में किशोर को इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों...