हरदोई, दिसम्बर 14 -- सुरसा। ससुराल से परिवार के साथ लौट रहे एक सब्जी दुकानदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मझिला नहर पुल के पास उस समय हुआ, जब सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हुआ है। सुरसा थाना क्षेत्र के धनिकापुर गांव निवासी किशनपाल अपनी पत्नी कांति व पांच वर्षीय बेटे रितेश के साथ तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल जलालाबाद गए थे। शनिवार शाम वह परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मझिला नहर पुल हुशियापुर के पास पहुंची। तभी बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बरगावां गांव निवासी हरप्रीत की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी कांति व पुत्र रितेश घायल हो गए...