जमुई, सितम्बर 9 -- जमुई, निज संवाददाता जमुई -मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा मोहल्ला के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक सफाई कर्मी को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायल सफाई कर्मी बरहट प्रखंड क्षेत्र के कटौना गांव निवासी मुन्ना कुमार है। बताया जाता है कि मुन्ना कुमार सड़क पार कर रहा था इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिससे मुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पटना रेफर हुये सफाई कर्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...