गंगापार, दिसम्बर 24 -- राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की कोहरे के चलते अनियंत्रित बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयीं। घायल महिला को इलाज हेतु एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य विश्व विद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा देने ज्योतिर्विद महाविद्यालय देवरी जा रहे एक छात्र की बाइक कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर तिसेन तुलापुर गाँव के सामने नहर की सड़क पार कर रही 55 वर्षीय विजयी देवी पत्नी भृगु नाथ शुक्ल से भिड़ गया, जिससे महिला को काफी चोटें आयीं। टक्कर के बाद बाइक सवार छात्र बाइक सहित फरार हो गया। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से आरोपी छात्र के गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...