हरदोई, नवम्बर 25 -- बेहंदर, संवाददाता। सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से तीनों घायलों को बेहंदर सीएचसी लाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते समय वृद्धा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर अलीपुर टंडवा गांव निवासी 65 वर्षीय रामकली देर शाम करीब छह बजे घर से शौच को निकली थीं। तभी उन्नाव के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के कांइस मटकरी गांव निवासी नरेश कुमार और सुखनखेड़ा गांव निवासी नीरज कुमार बाइक से बेहंदर की ओर जा रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर रामकली से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। सीएचसी बेहंदर में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ट्रामा सेंटर रेफर किय...