कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- घर से टहलने निकली वृद्ध महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ले के सब्बीर अहमद की 60 वर्षीय पत्नी अनीसा फात्मा शनिवार की रात भोजन करने के बाद टहलने निकली थीं। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार पवन कुमार पुत्र सुखलाल निवासी मुस्तफाबाद निकला। अचानक बाइक बेकाबू बाइक ने अनीसा को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक भी पलट गई। हादसे में अनीसा को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल अनीसा को सीएचसी सरायअकिल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क...