गंगापार, नवम्बर 9 -- शौच के लिए जा रहे युवक को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के खोजापुर निवासी धर्मराज का आरोप है कि उनका पुत्र सूर्यांश शौच के लिए जा रहा था तभी तीव्र गति से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सूर्यांश बुरी तरह घायल हो गया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धर्मराज ने मऊआइमा थाने में बाइक चालक धीरेन्द्र पुत्र प्रकाश महोबा गढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...