लखीमपुरखीरी, जून 11 -- कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज में बाइक की टक्कर से घायल की अस्पताल में हालत नाजुक बनी है। घायल की भाभी ने पुलिस को तहरीर दी है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बांसगांव निवासी शिवकांत पुत्र बृजमोहन 6 जून को अलीगंज रिश्तेदारी में गए थे। शाम को जब वह रिश्तेदार विनीत कुमार उर्फ कल्लू पाण्डेय के घर जा रहे थे, उसी दौरान अलीगंज के पवन कुमार विश्वकर्मा ने उन्हें तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिवकांत गंभीर रूप से घायल हो कर अचेत हो गए।सूचना पाते ही परिजन उन्हें जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर शिवकांत की भाभी सरोजनी देवी पत्नी नत्थूलाल मौके पर पहुंचीं और उन्होंने थाना हैदराबाद में प्रार्थना पत्र दिया...