मैनपुरी, नवम्बर 15 -- दिहुली सब्जी खरीदने जा रहे युवकों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से घायल एक युवक की सैफई ले जाते समय मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना क्षेत्र के ग्राम धौबई निवासी रामनारायण पुत्र किशोरी लाल ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र आनंद कुमार व आशिक पुत्र दोजीराम बीते 21 अक्तूबर की शाम 6 बजे दिहुली से सब्जी खरीदने जा रहे थे। गांव स्थित पुलिया के समीप खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक से तीव्रगति में आए कैलाश पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम धौबई बाइक संख्या यूपी 16 डीयू 6098 ने टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकार को उन्हे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस न...