एटा, जुलाई 21 -- अलीगंज। पैदल जा रहे युवक को बाइकसवार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को विधायक पुत्र अपनी गाड़ी से स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। हादसा रविवार शाम को हुआ। थाना अलीगंज के गांव मेहुता निवासी पवन (30) पुत्र रनवीर पैदल किसी काम से अलीगंज जा रहे थे। दूसरी तरफ बाइकसवार आदेश पुत्र अरविंद जलालपुर, अतर सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी मझोला थाना नयागांव बाइक से आ रहे थे। गांव मिहुआ से आगे पहुंचे। वही पर बाइकसवार ने युवक को टक्कर मार दी। बाइक भी टकराने के बाद फिसल गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को विधायक पुत्र सूरज सिंह राठौर स्वास्...