फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक की टक्कर से मोपेड में आग लग गई। जिससे हाईवे पर ही जलकर पिता की मौत हो गई। हादसे में उसका पुत्र और बाइक सवार दंपति घायल हो गए। दमकल से आग को बुझाया तब तक मोपेड और युवक बुरी तरह जल गए थे। थाना अरांव के भारौल निवासी 55 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र शिवदयाल अपने 35 वर्षीय पुत्र आशु के साथ मोपेड पर सवार होकर शिकोहाबाद स्थित बालाजी के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। शिकोहाबाद से वह अपनी मोपेड गलत साइड से लेकर आए। जिसके कारण वह काफी आगे निकल गए। रूपसपुर के समीप वह अपनी मोपेड को हाईवे पर ही बालाजी जाने के लिए मोड़ रहे थे। मोपेड मोड़ते समय तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना लाल की मोपेड काफी दूर तक घिसटती चली गई। जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में मोप...