मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के ग्वालखेड़ा गांव निवासी जाकिर हुसैन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके पिता वाहिद 16 नवंबर की सुबह लगभग 11:15 बजे घर से पैदल गांव में ही अपनी पंचर की दुकान पर जा रहे थे। आरोप लगाया कि इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने उनके जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे इसके बाद उन्हें गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से उन्हें घायल अवस्था में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 20 नवंबर की सुबह उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ह...