रांची, जुलाई 27 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के डोडमा-गोविंदपुर मुख्य पथ पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान तिरला गांव निवासी 70 वर्षीय राजकिशोर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजकिशोर सिंह शनिवार शाम गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से पैदल अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान समुंदर गांव के पास तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल को कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जरियागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद...